कुर्साकांटाः एसएसबी 28वीं वाहिनी के एफ कंपनी कुआड़ी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात तस्करी का 650 पिस चमड़ा जब्त किया़ तीन साइकिल पर तस्कर चमड़ा लाद कर भारत से नेपाल ले जा रहे. हालांकि कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गय़े.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात पीलर संख्या 166/52 के समीप एसएसबी के जवान गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान जवानों ने पाया कि तीन साइकिल पर 11 बोरा में चमड़ा लेकर तस्कर नेपाल सीमा में जाने का प्रयास कर रहे है. इसके बाद एसएसबी के जवानों ने कार्रवाई कर साइकिल व चमड़ा तो जब्त कर लिया, लेकिन तस्कर फरार हो गये. चमड़े तथा साइकिल की अनुमानित कीमत एक लाख पांच सौ रुपये बतायी जाती है. एसएसबी ने जब्ती सूची तैयार कर चमड़ा व साइकिल फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया. एसएसबी के सहायक सेनानायक शशिभूषण कुमार ने कार्रवाई की पुष्टी करते हुए बताया कि जब्त चमड़ा व साइकिल फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया गया है.
कार्रवाई में थे शामिल
सीमा पर एसएसबी की इस कार्रवाई में एसआइ एन पटेल, हेड कांस्टेबल धरम सिंह, नरेश मंडल, कांस्टेबल ग्रिजेश पासवान, संदीप शुक्ला, दीपक कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, मनोज राजभर, अनंत कुमार, ज्ञान प्रकाश, जगदीश चंद्र, सत्यवीर, प्रदीप सिंह आदि एसएसबी के जवान शामिल थ़े.