11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक करोड़ की राशि प्रत्यर्पित

अररियाः जिला शिक्षा कार्यालय ने माध्यमिक शिक्षा मद के वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के व्यय के उपरांत एक करोड़ दो लाख 65 हजार पांच सौ रुपये अवशेष राशि प्रत्यर्पित कर दी है. जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना के विभिन्न मदों में 58 करोड़, 22 लाख रुपये प्राप्त हुआ था. […]

अररियाः जिला शिक्षा कार्यालय ने माध्यमिक शिक्षा मद के वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन के व्यय के उपरांत एक करोड़ दो लाख 65 हजार पांच सौ रुपये अवशेष राशि प्रत्यर्पित कर दी है.

जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना के विभिन्न मदों में 58 करोड़, 22 लाख रुपये प्राप्त हुआ था. इसमें मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना (सामान्य) में प्राप्त दो करोड़, 87 लाख, 30 हजार में दो करोड़, 24 लाख, 12 हजार, पांच सौ रुपये व्यय किया गया तथा अवशेष 63 लाख, 17 हजार, पांच सौ रुपये प्रत्यर्पित किया गया. मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना (सामान्य) में प्राप्त दो करोड़, 49 लाख, 90 हजार में दो करोड़ 39 लाख, 97 हजार पांच सौ व्यय किया गया तथा अवशेष नौ लाख, 92 हजार, पांच सौ रुपये प्रत्यर्पित किया गया. मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना विशेष घटक (एससी-एससी) में प्राप्त 51 लाख, 50 हजार में 34 लाख दो हजार, पांच सौ व्यय किया गया तथा अवशेष 17 लाख, 47 हजार, पांच सौ रुपये प्रत्यर्पित किया गया. मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना विशेष घटक (एससी-एसटी) मद में प्राप्त 30 लाख, 85 हजार में 26 लाख, पांच हजार व्यय किया गया तथा अवशेष चार लाख, 80 हजार प्रत्यर्पित किया गया.

बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक नवम व दशम वर्ग के मद में प्राप्त एक करोड़ 66 लाख, 70 हजार में एक करोड़, 66 लाख, 47 हजार व्यय किया गया तथा अवशेष 23 हजार प्रत्यर्पित किया गया. बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक 11 वीं व 12 वीं मद में 65 लाख, 95 हजार में 58 लाख, 90 हजार व्यय किया गया तथा अवशेष सात लाख, पांच हजार को प्रत्यर्पित किया गया. जिले के विभिन्न मद में आठ करोड़, 52 लाख, 20 हजार प्राप्त हुआ, जिसमें सात करोड़, 49 लाख, 54 हजार, पांच सौ रुपये व्यय किया गया तथा शेष अवशेष एक करोड़, दो लाख, 65 हजार, पांच सौ रुपये विभाग द्वारा प्रत्यर्पित किया गया. प्रत्यर्पित की गयी राशि की सूचना डीपीओ मनोज कुमार ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेज दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें