अररिया : दो किलोमीटर के इस रास्ते में मुख्य रूप से चार महत्वपूर्ण पड़ाव हैं. जहां अतिक्रमण बड़ी तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. इसमें चांदनी चौक के पास तो सड़क की चौड़ाई सिमट कर आधे से भी कम रह गयी है. चौक से 100 मीटर उत्तर विकास मार्केंट तक अतिक्रमण के कारण हाइवे की चौड़ाई बुरी तरह प्रभावित है. इसके कुछ दूर आगे टॉउन हाल चौराहे तक थोड़ी राहत जरूर है. लेकिन टॉउन हॉल के सामने से सदर अस्पताल मोड़ तक अतिक्रमण की गंभीर समस्या है.
अस्पताल मोड़ से आजाद एकेडमी मोड़ व वर्मा सेल तक स्थिति अमूमन एक जैसी ही है. अतिक्रमण के गंभीर हालात का सामना एक बार फिर से यात्रियों को जीरोमाइल मोड़ पर करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.