11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज नप की उदासीनता से नहीं खुल पाया मुख्य नाला

अली टोला वार्ड 22 के लोगों ने पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी के घर के समीप किया जाम फारबिसगंज : गत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने फारबिसगंज नप प्रशासन के मुख्य नाले की सफाई की पोल खोल कर रख दी है. महज दो दिनों की बारिश ने शहर के सड़क सहित कई […]

अली टोला वार्ड 22 के लोगों ने पूर्व मुख्य पार्षद वीणा देवी के घर के समीप किया जाम

फारबिसगंज : गत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने फारबिसगंज नप प्रशासन के मुख्य नाले की सफाई की पोल खोल कर रख दी है. महज दो दिनों की बारिश ने शहर के सड़क सहित कई वार्डों को जलाशय में तब्दील कर दिया है. शहर के वार्ड संख्या 22 अली टोला के ना केवल सड़कों पर बल्कि लोगों के घरों ने गंदे नाले का लगभग ढाई फीट पानी लग गया है. सड़कों पर पानी लगे रहने के कारण जहां बच्चों को स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. वहीं लोगों के घरों में गंदे नली के पानी के लगे रहने के कारण भोजन बनाने की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है.
गंदे पानी से निकल रही दुर्गंध से महामारी फैलने के आशंका प्रबल होती दिख रही है. इधर वार्ड संख्या 22 अली टोला के लोगों ने सोमवार को वार्ड संख्या 21 एवं 22 के बीच मुख्य नाला को जाम कर प्रदर्शन किया. मुख्य नाला को जाम कर प्रदर्शन करने वाले पीड़ित वार्ड वासियों में मो सुबहान अंसारी, डा साबिर इदरिस व अन्य ने बताया कि वार्ड 22 के लोगों से नप प्रशासन होल्डिंग टेक्स सहित अन्य प्रकार के टैक्स की वसूली करती है. मगर अल्पसंख्यक बाहुल्य इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा नहीं दे रही है.
सारे शहर का गंदा पानी वार्ड 22 में अन्य नाला के माध्यम से नप प्रशासन प्रवाह कराती है. जिससे वार्ड 22 का अली टोला वर्ष के 12 महीने तक गंदे नाला का पानी के झील में तब्दील रहता है और बारिश के दिनों में तो लोगों का भी जलाशय बना रहता है. मगर नप प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है. आक्रोशित वार्ड वासियों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बारिश के समय इस वार्ड के लोग जलजमाव की समस्या से जूझते हैं. मगर नप प्रशासन केवल आश्वासन ही देते रही है. समस्या का समाधान नहीं किया जाता है. आक्रोशित लोगों ने कहा कि वे लोग मुख्य नाला के जाम को तब तक नहीं खोलेंगे जब तक कि इसके लिए ठोस कदम नहीं उठाया जाता है.
जलजमाव के निदान का प्रयास हो रहा है
मेन ड्रेन को जाम करने वाले लोगों से बात हो रही है. उसे खुलवाकर जलजमाव के निदान का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आक्रोशित लोगों को भी समझा-बुझा कर जाम किये गये मुख्य नाला को खुलवाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि नप प्रशासन नप क्षेत्र के जनता की भलाई के लिए अग्रसर है.
सुमन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें