सिमराहा : सिमराहा थाना पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या मद्य निषेध अभियान को लेकर छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बेलेय पोठिया गांव से सात लीटर चुलाई देशी शराब के साथ एक महिला अमेरिका देवी पति सुरेन ऋषिदेव साकिम बेलेय पोठिया वार्ड संख्या दस निवासी को गिरफ्तार किया. यह जानकारी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ दिनेश प्रसाद यादव, एएसआइ दिनेश चंद्र मिश्र सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से मंगलवार को पुलिस ने दो शराबी को पकड़ने में सफलता पायी. इसके साथ ही एक कथित शराबी के घर से 12 लीटर देशी शराब भी जब्त किया गया है. मामले को लेकर पुलिस एसआइ नरेश प्रसाद यादव व एएसआइ चंद्रकेत सिंह ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने बुधवार को दोनों शराबी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया. एसआइ श्री यादव ने कहा कि क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में शराब के अवैध कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली. संबंधित सूचना से थानाध्यक्ष किंग कुंदन को अवगत कराते हुए वे सदल-बल मौके पर पहुंचे. तो शराब के नशे में स्थानीय निवासी रमेश मुर्मू भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस कर्मी ने तत्परता के साथ भाग रमेश को पकड़ लिया. ग्रामीणों की मौजुदगी में रमेश के घर की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उसके घर से दो गैलन में लगभग 12 लीटर अवैध चुलाई देशी शराब पुलिस ने बरामद किया. घर में बरामद देशी शराब के साथ रमेश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय स्थित भरगामा मोड़ के समीप शराब के नशे में हंगामा करते हुए स्थानीय निवासी सुबोध साह को पुलिस ने पकड़ लिया. सदर अस्पताल अररिया में चिकित्सकीय जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टी किये जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.