चर्चा है कि सुपौल से इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को जांच की शुरुआत करते हुए एक टीम नैंसी के घर पर पहुंची, तो दूसरी टीम में पुलिस के अधिकारी सहरसा तक गये. परिवार के करीबी से पूछताछ की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सहरसा में एक करीबी परिचित से दो घंटे तक पूछताछ की गयी.
इधर, जांच को सहरसा गयी टीम की जीप नरहिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध ठाकुर, खुटौना थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.