पटना: एचआइवी मरीजों को इलाज कराने में परेशानी नहीं हो. इसके लिए अस्पतालों में कई व्यवस्थाएं हो रहीं हैं. इसी कड़ी में पीएमसीएच में चार नयी डायलिसिस मशीनों में से एक को एचआइवी मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है.
एचआइवी मरीजों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए हेल्थ मैनेजर को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. विभागाध्यक्ष को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे. परिसर में इलाज के लिए आने वाले एचआइवी मरीजों की कई शिकायतें होती हैं कि उनका इलाज ठीक से नहीं हो रहा है. उनके इलाज में चिकित्सक भेदभाव कर रहे हैं.
मरीज एचओडी से सीधे करें संपर्क : एचआइवी मरीज सुबह की पाली में सीधे विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं. डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि सभी मशीनें 15 अप्रैल से काम करने लगेंगी. अगर एक साथ दो एचआइवी मरीज डायलिसिस के लिए आयेंगे, तो उनको इंतजार करना पड़ेगा. मशीन के खाली होते ही डायलिसिस होगा. इस तरह 14 मशीन हो जायेगी.
परिसर में एचआइवी व हेपेटाइटिस मरीजों को इलाज कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड में व्यापक व्यवस्था की गयी है. मरीजों को परेशानी होने पर वह काउंसेलर या हेल्थ मैनेजर या अधीक्षक से मिल सकते हैं. अगर परिजन या मरीज की शिकायत सही होगी,तो कार्रवाई होगी. संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
डॉ लखींद्र प्रसाद ,अधीक्षक, पीएमसीएच