पटना: नदियों को जोड़ने का काम नहीं हुआ. नदियों को जोड़ने का काम प्राथमिकता पर कराया जाना चाहिए था. इससे सबसे बड़ी राहत किसानों को मिलती. उक्त बातें गुरुवार को भाजपा के प्रधान मंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा के दौरान कहीं.
जमीन किसकी है. इसकी जांच जरूरी है. आज उन्होंने ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान बिहार के 50 केंद्रों पर किसानों से बात की. औरंगाबाद के किसान सुशील सिंह और सुमंत कुमार से उनकी रू-ब-रू बात भी हुई. चाय पर चर्चा कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.