Advertisement
ग्रामीणों का पुलिस प्रशासन पर हमला, बीडीओ, थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी
धोरैया (बांका) : पैर पंचायत के उचडीहा गांव में विवादित भूखंड को लेकर गुरुवार की देर रात दो पक्षों में झड़प हो गयी. सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष व बीडीओ के सामने ही बात बिगड़ने लगी तथा एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो पुलिस प्रशासन पर पथराव करने लगे. पुलिस द्वारा भी […]
धोरैया (बांका) : पैर पंचायत के उचडीहा गांव में विवादित भूखंड को लेकर गुरुवार की देर रात दो पक्षों में झड़प हो गयी. सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष व बीडीओ के सामने ही बात बिगड़ने लगी तथा एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो पुलिस प्रशासन पर पथराव करने लगे. पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ हवाई फायर करने की सूचना है.
हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई. अचानक की गयी पत्थरबाजी से धोरैया बीडीओगुरुदेव प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष शोएब आलम, एएसआइ लक्ष्मण साह, बीएमपी जवान वृजबंधु कुमार, धर्मेंद्र कुमार साह व राकेश रोशन जख्मी हो गये. सभी घायलों का इलाज धोरैया पीएचसी में किया गया. घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement