13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने तीन ट्रैक्टरों को फूंका

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय). चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत कुंभी डेरा स्थित ईंट चिमनी एसबीडब्ल्यू पर गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया. उन्होंने वहां खड़े तीन ट्रैक्टरों को फूंक दिया, वहीं कर्मियों के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. बताया जाता है कि आठ से दस अपराधियों ने देर रात में चिमनी […]

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय).
चेरियाबरियारपुर थाना अंतर्गत कुंभी डेरा स्थित ईंट चिमनी एसबीडब्ल्यू पर गुरुवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने हमला बोल दिया. उन्होंने वहां खड़े तीन ट्रैक्टरों को फूंक दिया, वहीं कर्मियों के साथ मारपीट कर जिंदा जलाने का भी प्रयास किया.
बताया जाता है कि आठ से दस अपराधियों ने देर रात में चिमनी पर पहुंच कर चारों तरफ से चिमनी को घेर लिया. अपराधियों ने सबसे पहले चिमनी पर मौजूद मुंशी मंगेश कुमार और अन्य मजदूरों की पिटाई की. इसके बाद अपराधियों ने चिमनी के प्रांगण में लगे तीन ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया, जिससे तीनों ट्रैक्टर धू-धू कर जलते रहे. उन्होंने मजदूरों को जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. इस मौके पर अपराधियों ने चिमनी मालिक क ो बरबाद करने की भी धमकी दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. सूचना मिलते ही डीएसपी हरिशंकर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर प्रेमनाथ राम, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. चिमनी मालिक प्रवीण कुमार ने थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पुलिस ने दावा किया कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें