पटना: आरक्षण केंद्रों पर रेल प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिया है. इसके लिए केंद्रों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है, जो टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के साथ ही सही तरीके से लोगों को टिकट कटाने में सहयोग करेंगे.
विजिलेंस टीम स्टेशन परिसर, आरक्षण केंद्र व प्लेटफॉर्म पर नजर रखेगी, तो सीनियर अफसर सीसीटीवी के माध्यम से केंद्रों की मानीटरिंग करेंगे. इसके लिए वरीय प्रबंधक वाणिज्य प्रबंधक ने संबंधित सुपरवाइजरों को निर्देश दिये हैं कि तत्काल को लेकर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. विजिलेंस टीम की विशेष नजर शुक्रवार को लेकर होली के दूसरे दिन मंगलवार तक तत्काल टिकट कटाने वालों पर होगी.
हर गतिविधि की मॉनीटरिंग : होली में रेलवे स्टेशनों पर लोगों की आवाजाही व सामान की बुकिंग में इजाफा हो जाता है. ऐसे में जालसाजों के गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. जहरखुरानी व पॉकेटमारी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है. इसको देखते हुए विजिलेंस टीम को अलर्ट किया गया है. रेल अधिकारियों ने विजिलेंस की आठ टीमें बना कर टिकट दलालों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई कर रही है. टीम में शामिल अधिकारी सादे वेश में सुरक्षाकर्मियों के साथ आरक्षण केंद्र पर नजर रखेंगे. उनकी नजर ट्रैवलिंग एजेंटों पर भी रहेगी.
सीसीटीवी से भी रहेगी नजर : त्योहार के दौरान गड़बड़ी पर रोक लगाने के लिए उच्चस्थ अधिकारी सीसीटीवी से आरक्षण केंद्र से नजर रखेंगे. इसके लिए अधिकारियों की दो टीमें बनायी गयी हैं, जो शिफ्ट में सीसीटीवी के माध्यम से रेल आरक्षण पर नजर रख रहे हैं. सूत्रों की मानें तो उक्त अधिकारी कैमरे के माध्यम से ही टिकट दलालों और अपराधियों को गिरफ्तारी का आदेश दे रहे हैं.
यात्रियों को करें सहयोग : आरपीएफ प्रभारी संजय पांडेय के अनुसार आरक्षण के दौरान कई यात्रियों को फॉर्म भरने में असुविधा होती है. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह आरक्षण कराने में यात्रियों का सहयोग करें, न कि खुद ही आरक्षण कराने में संलग्न हो जायें.
क्या कहते हैं अधिकारी : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभिताभ प्रभाकर कहते हैं कि होली को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. साथ ही टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है.