Advertisement
महिला ने दी आत्मदाह की धमकी
छपरा (सारण). दबंगों की प्रताड़ना से त्रस्त महादलित समुदाय की महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुजार लगायी है और न्याय नहीं मिलने पर अपने बच्चों के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी है. जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत दरवां गांव निवासी हरेंद्र राम की पत्नी पुष्पा देवी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के यहां […]
छपरा (सारण).
दबंगों की प्रताड़ना से त्रस्त महादलित समुदाय की महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुजार लगायी है और न्याय नहीं मिलने पर अपने बच्चों के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी है. जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत दरवां गांव निवासी हरेंद्र राम की पत्नी पुष्पा देवी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के यहां फरियाद करने पहुंची और अपनी व्यथा-कथा से अवगत कराया. एसपी को दिये गये आवेदन में पुष्पा देवी ने कहा कि उसकी 14 धुर खानदानी भूमि है, जिसे उसका एक पड़ोसी जबरन खरीदना चाहता है. जमीन बेचने से इनकार करने के कारण पड़ोसी व उसके बेटे के द्वारा पुष्पा व उसके पति को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. पुष्पा के पति हरेंद्र राम को चापाकल हेड की चोरी के गलत मुकदमे में फंसा दिया गया है. पुलिस हरेंद्र की तलाश में पुष्पा से पूछताछ कर रही है. पुष्पा ने कहा है कि उसके पड़ोसी द्वारा कहा जा रहा है कि तुम अपनी जमीन बेच देगी, तो मुकदमा उठा लेंगे. पुष्पा का कहना है जमीन बेच दूंगी, तो बच्चों के साथ मैं कहां जाउंगी. उसने कहा कि उसका पड़ोसी गांव का दबंग व्यक्ति है और उसके डर से गांव का भी कोई व्यक्ति उसके खिलाफ नहीं बोलता है. इस वजह से जबरन हमारी जमीन हड़पने तथा खरीदने की साजिश रची जा रही है. एसपी को दिये आवेदन में पुष्पा ने कहा है कि पड़ोसी और पुलिस की प्रताड़ना से रोज-रोज जीती-मरती हूं और कब मेरी झोंपड़ी उजाड़ दी जायेगी, कोई ठीक नहीं है. पुलिस के डर से पुष्पा का पति घर छोड़ कर भागा-भागा फिर रहा है. पुष्पा ने चेताया है कि न्याय नहीं मिला तो, बच्चों के साथ आत्मदाह कर लूंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement