पटना: होली के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस चिह्न्ति स्थानों पर 21 पुलिस पिकेट तैनात होगी. सीसीटीवी के माध्यम से शहर पर नजर रखने के लिए एसआइ और छह सिपाही की टीम गठन किया गया है. होली के दिन वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सड़क के बीचो-बीच बैरिकेडिंग लगाने की व्यवस्था है. साथ ही किसी भी दुर्घटना की स्थिति में चौराहों पर एंबुलेंस की गाड़ियां तैनात की जायेंगी. ट्रैफिक पुलिस शराबियों पर लगाम लगाने के लिए चौराहे पर ब्रेथ एनलाइजर लगायेगी.
100 नंबर डायल पर तैनात होगा एंबुलेंस : पुलिस के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम व 100 नंबर के साथ ही पुलिस की मोबाइल गाड़ी और एंबुलेंस की तैनाती होगी. जो सूचना मिलने के बाद नजदीक के जगहों पर तत्काल मूव कर सके. अस्पताल को भी अलर्ट होने का निर्देश दिया गया है.
शराबियों पर लगाम के लिए विशेष इंतजाम : पुलिस के अनुसार शराबियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. 12 पुलिस टीम का गठन किया गया है, जिनमें एक अधिकारी व 7 से 10 सिपाही शामिल होंगे. महत्वपूर्ण जगहों पर ब्रेथएनालाइजर लगाये जायेंगे, जो शराब पीकर वाहन चला रहे लोगों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. साथ ही एक्साइज विभाग व पुलिस अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. इसके तहत लगभग 9 सौ लीटर शराब जब्त हो चुकी है.
होली के दिन किसी अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चला कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए खास रणनीति बना कर चौकसी की जायेगी. शराबियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
– मनु महाराज, एसएसपी
ट्रैफिक नियमों का पालन हो, इसके लिए खास व्यवस्था की जा रही है. जगह-जगह पर पुलिस टीमें तैनात की गयी हैं. जो ट्रैफिक रूल का सख्ती से पालन करायेंगी.
– राजेश मिश्र, एसपी ट्रैफिक
होली को देखते हुए शहर में अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक की कार्रवाई में लगभग 12 सौ पेटी देसी शराब बरामद किये गये हैं.
– नूनू लाल चौधरी, संयुक्त आयुक्त, उत्पाद विभाग