Advertisement
पूर्णिया के हॉस्पिटल ग्रुप मैक्स-7 के निदेशकों के यहां मिल रही ब्लैक मनी
पटना : पूर्णिया में हॉस्पिटल व्यवसाय से जुड़ी एक बड़ी कंपनी मैक्स-7 के हॉस्पिटलों और इसके निदेशकों के यहां आयकर विभाग के टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. इनके पास से ब्लैक मनी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी निदेशक मंडल ने अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने करीब 18 […]
पटना : पूर्णिया में हॉस्पिटल व्यवसाय से जुड़ी एक बड़ी कंपनी मैक्स-7 के हॉस्पिटलों और इसके निदेशकों के यहां आयकर विभाग के टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. इनके पास से ब्लैक मनी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सभी निदेशक मंडल ने अब तक आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने करीब 18 करोड़ की ब्लैक मनी की बात स्वीकार कर ली है. इस हॉस्पिटल को संचालित करने वाली कंपनी मैक्स-7 के सभी ठिकानों और इनके सभी निदेशकों या पार्टनर की जांच चल रही है. इनके पास से कैश की बरामदगी 60 लाख से बढ़कर 90 लाख हो गयी है. इसी तरह सोने के गहने, बुलियन, बिस्किट को मिलाकर इनका वजन तीन किलो से बढ़कर पांच किलो हो गया है.
इनकी बरामदगी का सिलसिला अभी जारी है. इसके अलावा इनके पास से बिना लिखा-पढ़ी वाले कागजात या टैक्स चोरी से जुड़े अब तक 20 करोड़ से ज्यादा के कागजात बरामद हो चुके हैं. जमीन, फ्लैट समेत अन्य अचल संपत्तियों में निवेश की राशि 25 करोड़ से ज्यादा पहुंच गयी है. इसके अलावा करीब 15 लॉकर भी मिले हैं, जिन्हें खोलना अभी बाकी है. लॉकर खुलने के बाद इनमें बड़े स्तर पर जमा रुपये और कागजातों के बाहर आने की संभावना है. जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी के मामलों में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी होने की संभावना है. हॉस्पिटल की आय को कम करके या गलत आय दिखाकर टैक्स की बड़े स्तर पर चोरी की गयी है. फिलहाल अभी सभी कागजातों की जांच चल रही है.
इस कंपनी के जिन निदेशकों के यहां छापेमारी हुई है. उसमें तीन बिजनेसमैन भी हैं, जिनका पैसा इस हॉस्पिटल ग्रुप में लगा हुआ है. एम्बिशन कोचिंग सेंटर के निदेशक अमित कुमार सिन्हा और ब्राइट कैरियर के निदेशक गौतम सिन्हा शामिल हैं. एक अन्य व्यावसायी बाबूलाल डुंगरौल और पीके जैन भी शामिल हैं. इनका भी काफी पैसा इसमें निवेश है.
इन सभी बिजनेसमैन के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है. फिलहाल जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कुल कितने की गड़बड़ी इनके पास से बरामद हुई है. इसके निदेशक मंडल में शामिल जिन डॉक्टरों के यहां छापेमारी चल रही है, उनमें डॉ. पीसी झा, डॉ. ब्रम्हदेव कुमार, डॉ ओपी साह (सर्जन), डॉ. ओपी साह (फिजिशियन), डॉ. बीके सिंह, डॉ. एके सिन्हा समेत अन्य शामिल हैं. इनमें कुछ डॉक्टरों के निजी नर्सिंग होम भी हैं, जिनकी तलाशी भी चल रही है. इसमें डॉ. ओपी शाह (सर्जन) का नीलम नर्सिंग होम और एक अन्य नर्सिंग होम मां भगवती नर्सिंग होम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement