पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि तीसरे मोर्चे के चुने गए सांसद लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री उम्मीदवार का चयन करेंगे. शरद यादव के इस बयान से कुछ ही समय पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद के चारों ओर मंडरा रहे लोगों के मुकाबले वह संसद और राज्य में अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर वह अधिक योग्य हैं.
नीतीश का इशारा भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की पसंद राहुल गांधी की ओर था.आसन्न लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करने आज पटना पहुंचे शरद ने 11 दलों के गैर कांग्रेस और गैर भाजपा फेड्रल फ्रंट :तीसरे मोर्चे: के बारे में विश्वास व्यक्त किया कि यह चुनाव में प्रथम मोर्चा के रुप में उभरेगा.
शरद के मधेपुरा के बजाए नीतीश के गृह जिला नालंदा से चुनाव लड़ने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने ऐसी किसी संभावना को खारिज करते हुए कहा कि वह अपने पुराने मधेपुरा संसदीय सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि मधेपुरा में कई काम किया जाना बाकी रह गया है जिसे पूरा करने के लिए वे वहीं से चुनाव लडेंगे.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को मधेपुरा से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.