गया:विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी एक युवक ने शनिवार को गया के जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी को मोबाइल फोन व डीएम ऑफिस के लैंडलाइन फोन पर दी है. इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. सुरक्षा के मद्देनजर डीएम ने एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से विचार-विमर्श किया है. इस बाबत एसएसपी ने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश दिया है.
धमकी देनेवाले युवक के मोबाइल फोन का कॉल डिटेल्स व मोबाइल लोकेशन निकालने का निर्देश एसएसपी ने अपने गोपनीय शाखा में पोस्टेड पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. जिस समय धमकी दी गयी, उस वक्त डीजीपी अभयानंद गया शहर स्थित डीआइजी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. एसएसपी ने इस घटना की जानकारी डीजीपी को दी. डीजीपी ने इस मामले की छानबीन करने का निर्देश दिया. इधर, विष्णुपद मंदिर के ईद-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. हालांकि, महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पहले से ही पुलिस पदाधिकारी चौकस हैं. सात जुलाई को महाबोधि मंदिर सहित बोधगया में अन्य स्थानों पर हुए आतंकी हमले के बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.
इसके बावजूद शनिवार को डीएम के मोबाइल फोन पर दी गयी धमकी के बाद पुलिस पदाधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं. डॉग स्कवाड व बम निरोधक दस्ते की टीम ने विष्णुपद मंदिर के ईद-गिर्द इलाकों में घूम-घूम कर जायजा लिया. साथ ही वहां पुलिस पैट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. सिटी डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है. जिस नंबर से धमकी दी गयी है, उसका कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. साथ ही धमकी देनेवाले की पहचान की जा रही है.