Advertisement
जेल से निकल रिटायर्ड कमिश्नर के बेटे ने फिर शराब पी किया हंगामा, पत्नी से मारपीट और सामान जलाया
पटना : राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 में एक रिटायर्ड कमिश्नर के बेटे केएन राम व एक एडीएम के भाई पुष्पराज भास्कर ने फिर से शराब पीकर अपने घर में जमकर हंगामा किया. अपनी पत्नी वंदना तनु के साथ मारपीट की और उसके सारे कपड़े व घर के अन्य सामान को मकान […]
पटना : राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 12 में एक रिटायर्ड कमिश्नर के बेटे केएन राम व एक एडीएम के भाई पुष्पराज भास्कर ने फिर से शराब पीकर अपने घर में जमकर हंगामा किया.
अपनी पत्नी वंदना तनु के साथ मारपीट की और उसके सारे कपड़े व घर के अन्य सामान को मकान के मेन गेट पर ला कर आग लगा दिया. पत्नी की शिकायत पर राजीव नगर पुलिस तुरंत पहुंची और पुष्पराज को पकड़ लिया. उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पुष्पराज शराब के नशे में था और उसके खिलाफ सामान जलाने की शिकायत पत्नी द्वारा की गयी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूर्व में भी शराब पीने के कारण जेल भेजा गया था. गुरुवार को जेल भेज दिया जायेगा.
कुछ दिन पहले ही पत्नी की शिकायत पर राजीव नगर पुलिस ने शराब के नशे में रहे पुष्पराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक शराब विक्रेता के आवास पर छापेमारी की थी और छह बोतल शराब भी बरामदगी की थी. हालांकि शराब विक्रेता फरार होने में सफल रहा था.
पुष्पराज हाल में ही जमानत पर छूटा था और उसे इस बात का गुस्सा था कि पत्नी ने उसे क्यों जेल भिजवाया. इसके बाद बुधवार को उसने फिर से शराब का इंतजाम किया और उसे पी कर घर में हंगामा करने लगा. इस दौरान पत्नी से मारपीट की और उसके व घर के अन्य सामान को मेन गेट पर ला कर रख दिया और उसमें आग लगा दी. पत्नी ने फिर से राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार को फोन से सूचित कर दिया. सूचना मिलने के पांच मिनट में ही पुलिस पहुंच चुकी थी.
पटना : गांधी मैदान थाना पुलिस ने एक्जीविशन रोड चौराहा के समीप भट्टाचार्या रोड में खाली जमीन में दबा कर, झाड़ियों, कुड़े-कचरे में छूपा कर और एक एस्बेस्टस के बने बंद कमरे में रखे 29 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. अब वह शराब की बोतल वहां कैसे लायी गयी. इसके साथ ही वह किसकी जमीन है और वह कमरा किसका है, इस बिंदु पर अनुसंधान जारी है.
पुलिस ने एस्बेस्टस की छत को काट कर अंदर प्रवेश किया था और फिर अंदर से शराब के कार्टन बरामद किये गये. पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है और एक्जिबीशन रोड चौक व आसपास इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज का अध्ययन कर रही है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी और एस्बेस्टस की छत युक्त बंद कमरे व कुड़ा-कचरे के ढेर में छुपा कर रखे गये 28 कार्टन व 14 बाेतल शराब बरामद की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement