13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने जीभ काट मां काली को किया अर्पित

रांची : लोहरदगा कुड़ू की जींघी बस्ती निवासी गंगा देवी ने शुक्रवार को अपनी जीभ काट कर मां काली को अर्पित कर दिया. महिला जीभ काटने से पहले खुद को मां काली का अवतार बता रही थी. जीभ कटने के बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी. तुरंत ही महिला के परिजनों को […]

रांची : लोहरदगा कुड़ू की जींघी बस्ती निवासी गंगा देवी ने शुक्रवार को अपनी जीभ काट कर मां काली को अर्पित कर दिया. महिला जीभ काटने से पहले खुद को मां काली का अवतार बता रही थी. जीभ कटने के बाद मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी. तुरंत ही महिला के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. परिजन कटी जीभ को खोजने लगे. जीभ खोजने में काफी समय लग गया.

बाद में कटी जीभ व महिला को लेकर परिजन इटकी राेड स्थित देवकमल अस्पताल आये, लेकिन देर हो जाने के कारण महिला की जीभ का टुकड़ा जोड़ा नहीं जा सका. शनिवार को देवकमल अस्तपाल में प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा एवं राजकुमार पाठक ने कटी हुई जीभ को सर्जरी कर ठीक किया. ऑपरेशन के बाद महिला पहले की तरह बोलने लगी है.

डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने बताया है कि वह काली मंदिर में पूजा करने गयी थी. वहीं उसने जीभ काट ली. महिला ठीक होने के बाद भी यह कह रही है कि वह दोबारा इस घटना को अंजाम देगी, इसलिए रविवार को महिला को मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें