बाद में कटी जीभ व महिला को लेकर परिजन इटकी राेड स्थित देवकमल अस्पताल आये, लेकिन देर हो जाने के कारण महिला की जीभ का टुकड़ा जोड़ा नहीं जा सका. शनिवार को देवकमल अस्तपाल में प्लास्टिक सर्जन डॉ अनंत सिन्हा एवं राजकुमार पाठक ने कटी हुई जीभ को सर्जरी कर ठीक किया. ऑपरेशन के बाद महिला पहले की तरह बोलने लगी है.
डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है. परिजनों ने बताया है कि वह काली मंदिर में पूजा करने गयी थी. वहीं उसने जीभ काट ली. महिला ठीक होने के बाद भी यह कह रही है कि वह दोबारा इस घटना को अंजाम देगी, इसलिए रविवार को महिला को मानसिक रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए भेजा जायेगा.