Advertisement
मारपीट मामले में विधायक ददन पहलवान पर आरोप गठित
डुमरांव के जदयू विधायक के खिलाफ सिविल कोर्ट ने जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को आरोप गठित कर दिया. मामला 2005 का है. इस मामले में सभी गवाहों की गवाही सुनने के बाद कोर्ट ने आरोप गठित किया गया. वहीं, आरोपित भुवर यादव की बीमारी के कारण कोर्ट की प्रक्रिया लंबित रखी गयी है. […]
डुमरांव के जदयू विधायक के खिलाफ सिविल कोर्ट ने जानलेवा हमले के मामले में बुधवार को आरोप गठित कर दिया. मामला 2005 का है. इस मामले में सभी गवाहों की गवाही सुनने के बाद कोर्ट ने आरोप गठित किया गया. वहीं, आरोपित भुवर यादव की बीमारी के कारण कोर्ट की प्रक्रिया लंबित रखी गयी है.
2005 में रामजी यादव ने ददन यादव और अन्य 11 पर मारपीट व जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस दौरान एक आरोपित की मौत हो गयी, जिसके बाद 10 के खिलाफ सुनवाई चल रही है. इससे पहले भी बक्सर कोर्ट ने ददन पहलवान के खिलाफ धारा 307 के तहत आरोप गठित किया था.
लेकिन, विधायक ने पटना हाइकोर्ट में अपील की थी. इसके बाद पीड़ित पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया. हाइकोर्ट की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने सिविल कोर्ट में मामले की सुनवाई का आदेश दिया था़ बुधवार को बक्सर सिविल कोर्ट ने विधायक ददन पहलवान पर धारा 307 में आरोप गठित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement