13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP नेता की दुकान के सामने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ फायरिंग, सिगरेट पीते निकले अपराधी

पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ में 48 घंटे के अंदर एक बार फिर से अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. रविवार को सरेआम 5:33 बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने बीएन कॉलेज के समीप स्थित कपड़ा के होलसेलर दुकान आवरण के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके […]

पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ में 48 घंटे के अंदर एक बार फिर से अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. रविवार को सरेआम 5:33 बजे तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने बीएन कॉलेज के समीप स्थित कपड़ा के होलसेलर दुकान आवरण के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके कारण दुकान के अंदर और बाहर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
अपराधियों ने पहले तीन राउंड फायरिंग की और फिर आराम से दुकान के बाहर सिगरेट जला कर पी. फिर उसके दूसरे साथी ने हथियार लिया और उसने एक राउंड फायर की. इसके बाद बगल की मक्खन गली में प्रवेश कर गये और फिर मात्र एक मिनट के अंदर में उन दोनों का एक और साथी वहां पहुंचा और फिर दो राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद दुकान के बाहर बैठा गार्ड अमरेश कुमार अंदर चला गया. इसके बाद एक अपराधी ने दुकान के आगे का शटर बंद करने का प्रयास किया. लेकिन, जब उसमें असफल रहा, तो फिर गेट खोल कर दुकानदार व बिहार प्रदेश भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महामंत्री मधुमेश चौधरी उर्फ अंटू चौधरी की ओर इशारा किया.
इसके बाद सभी अपराधी बगल में ही स्थित नटराज गली की ओर निकल गये. अपराधियों की ओर से की गयी फायरिंग की सारी तसवीर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और जब पुलिस ने वीडियो फुटेज देखा, तो अपराधियों की पहचान मक्खन गली निवासी नंदलाल व मनोज के रूप में की गयी. इसके बाद टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत ही उनके घर पर छापेमारी की. लेकिन, दोनों निकल भागने में सफल रहे. तीसरे की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. तीसरा पीले रंग का जैकेट पहन रखा था. जबकि, नंदलाल लाल रंग के शर्ट में था और उसने ही पहले फायरिंग की थी.
गौरतलब है कि अशोक राजपथ में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने दवा दुकानदार अब्दुल हामिद अंसारी को अशोक राजपथ स्थित दुकान में गोली मार दी थी. खास बात यह है कि उस घटना में भी जो अपराधी शामिल थे, उसमें से एक लाल शर्ट में था.
मामले में पुलिस ने मनोज के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि, इस मामले में टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद का कहना है कि अनुसंधान में फिलहाल यह बात सामने नहीं आयी है कि आवरण दुकान के मालिक को दहशत में लाने के मकसद से यह फायरिंग की गयी है.
बल्कि, नटराज गली में उन लोगों की किसी ने पिटाई कर दी थी और फिर गुस्से में उन लोगों ने फायरिंग की है. दुकानदार के मालिक मधुमेश चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि अपराधियों ने फायरिंग के बाद उनके दुकान के बाहर के शटर को गिराने का प्रयास किया और गेट खोल कर उनकी ओर इशारा किया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार भी वहां पहुंचे और उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
मुंगेर निर्मित पिस्टल से फायरिंग, बाल-बाल बचे कई लोग
इस घटना में अपराधियों की ओर से हवाई फायरिंग नहीं की जा रही थी. बल्कि,सीधे सड़क पर उत्तर दिशा की ओर फायरिंग की जा रही थी और उस दिशा में दूसरे फ्लैंक पर बाइक सवार व अन्य वाहनों का आवागमन जारी था.
पीरबहोर की ओर से कारगिल चौक की ओर जानेवाले फ्लैंक के कारण लोगों ने अपनी बाइक को राेक दी थी. बताया जाता है कि जिस आर्म्स से फायरिंग की जा रही थी, वह मुंगेर निर्मित नाइन एमएम की पिस्टल थी. जिसकी रेंज दस मीटर के लगभग थी और इस रेंज के कारण ही दूसरे फ्लैंक में वाहन चालकों को गोली नहीं लगी. साथ ही यह एक संयोग भी कहा जा सकता है कि किसी को गोली नहीं लगी. लेकिन, जिस अंदाज से गोली चलायी जा रही थी, उससे किसी को भी गोली लग सकती थी.
बिल्डर पर भाजपा नेता ने जतायी अाशंका
भाजपा नेता मधुमेश चौधरी ने बताया कि पटेल नगर में बने अपार्टमेंट में उनके हिस्से को श्रवण कुमार ने बेच दिया था और कोर्ट में मामला विचाराधीन है. बिल्डर के खिलाफ गैरजमानतीय वारंट भी जारी हो चुका है. उन्होंने आशंका जतायी कि उक्त बिल्डर भी दहशत फैलाने के मकसद से घटना को अंजाम दिलवाया जा सकता है. यह पुलिस के अनुसंधान में स्पष्ट हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें