11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद पप्पू यादव समर्थकों पर पथराव, लाठीचार्ज, पानी की बौछार

पटना : मंगलवार को गांधी मैदान जेपी गोलंबर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जापलो) के कार्यकर्ता और पुलिस आपस में भिड़ गये और झड़प हुई. मामला पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरन बैरिकेडिंग तोड़ने और पथराव करने के कारण बढ़ा. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और फिर वाटर कैनन से […]

पटना : मंगलवार को गांधी मैदान जेपी गोलंबर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक (जापलो) के कार्यकर्ता और पुलिस आपस में भिड़ गये और झड़प हुई. मामला पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जबरन बैरिकेडिंग तोड़ने और पथराव करने के कारण बढ़ा. पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और फिर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर खदेड़ा.
इसमें पुलिस की ओर से भी कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया. पथराव के दौरान दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आयी हैं. हंगामे की खबर मिलने पर सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे और फिर प्रदर्शनकारियों को वापस किया. कुछ देर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गये. बताया जाता है कि जन अधिकार पार्टी ने बेनामी संपत्ति, नोटबंदी और कालेधन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला था. इसका नेतृत्व सांसद पप्पू यादव ने किया. इस मामले में सांसद पप्पू यादव व अन्य के खिलाफ गांधी मैदान थाने में पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, प्रतिबंधित क्षेत्र में जबरन प्रवेश करने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि कारगिल चौक से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पैदल ही राजभवन जाने के लिए निकले. जेपी गोलंबर के पास
पुलिस ने मार्च को रोकने के लिए पूरी घेराबंदी कर रखी थी. पहले से ही टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन, कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर, वज्रवाहन, रैफ की टीम पहले सेमौजूद थी.
प्रदर्शनकारी जब वहां पहुंचे, तो फिर उन्हें जाने से रोक दिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जेपी गोलंबर के बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और फिर फ्रेजर रोड में लगे बैरिकेडिंग को तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास किया. लेकिन, पुलिस ने रोक दिया और दोनों पक्षों के बीच पहले तो धक्का-मुक्की हुई और किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी जवाब दिया और फिर आंशिकबल प्रयोग किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ा. इसके बाद
पुलिस टीम ने वाटर कैनन का प्रयोग किया और पानी की बौछार कर दी, जिसके कारण प्रदर्शनकारियों को पीछे हटना पड़ा और वे तितर-बितर हो गये. बताया जाता है कि पथराव के दौरान पटना पुलिस के एक जवान को चोट लगी और वह बेहोश हो गया. सिपाही विजय कुमार को भी चोटें आयी हैं. इस मामले में दर्जनों कार्यकर्ताओं के वाहनों को भी जब्त किया गया है. पुलिस उस इलाके के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज भी निकाल कर प्रदर्शन के दौरान हंगामा करनेवालों की पहचान कर रही है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार ने बताया कि सांसद पप्पू यादव व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पार्टी जनता के अधिकार की लड़ेगी लड़ाई : पप्पू
पटना. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि दलाल, बेइमान और अपराधियों को मिटा दिया जाये ताे 80 फीसदी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी. यही तीनों हमारे समाज के सबसे बड़े अभिशाप हैं. जन अधिकार पार्टी इनके खिलाफ निर्णायक संघर्ष की एलान करती है.
बेनामी संपत्ति के खिलाफ अब पार्टी आर–पार की लड़ाई लड़ेगी. वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर आयोजन के मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्हेांने कहा कि जयंती के मौके पर आयोजकों से पूछना चाहते हैं कि क्या यह आयोजन कैश लेस हो रहा है. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर एक मर्यादित इनसान थे. वे गरीबों की जिंदगी बदलना चाहते थे. इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक से गरीब अधिकार मार्च निकाला, जिसे जेपी गोलंबर के पास रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें