पटना:राजद की बैठक के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बैठक में 13 में से 9 विधायक पहुंचे. उन्होंने ने लिख कर दिया है कि वे लालू प्रसाद यादव के साथ हैं. बाकी बचे चार विधायक से फोन में बात हो गयी है. वे अभी आने में समर्थ नहीं हैं लेकिन वे पार्टी के साथ है.
उन्होंने कहा कि कल जो आंधी चली थी वह अब थम गयी है. नीतीश कुमार पर हमला करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार अल्पमत में है. इसलिए हमारी पार्टी को तोड़ने में लगे हुए हैं. जनता सब देख रही है आने वाले चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी.