11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में घुस पूरे परिवार को पीटा

दुस्साहस. अधिवक्ता को छेड़खानी का केस उठाने की धमकी दे रहे हैं दबंग भगिनी से छेड़खानी करने पर अधिवक्ता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया था़ जेल से छूटने के बाद उसने अधिवक्ता के घर में घुस कर मारपीट की. पटना […]

दुस्साहस. अधिवक्ता को छेड़खानी का केस उठाने की धमकी दे रहे हैं दबंग

भगिनी से छेड़खानी करने पर अधिवक्ता ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेज दिया था़ जेल से छूटने के बाद उसने अधिवक्ता के घर में घुस कर मारपीट की.

पटना सिटी : महेदीगंज थाना क्षेत्र के दीप नगर मुहल्ले में छेड़खानी की दर्ज प्राथमिकी को उठाने के लिए दबाव बना रहे दबंगों ने मंगलवार की सुबह घर में घुस कर परिजनों के साथ मारपीट की. मारपीट की़ इस घटना में परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गये हैं़ इनमें दो भाइयों व पिता को ज्यादा चोटें आयी हैं. पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जबकि जख्मी परिजनों का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी अधिवक्ता उदय शंकर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह सागर केवट, संतोष केवट व सूरज केवट अपने दोस्तों के साथ घर पर आया और लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए छेड़खानी की दर्ज प्राथमिकी को उठाने की धमकी देने लगा.

इस पर विरोध किया, तो परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की. दबंगों की पिटाई से अधिवक्ता 35 वर्षीय उमा शंकर प्रसाद व पत्नी 32 वर्षीय सोनी देवी, 30 वर्षीय भाई उदय शंकर व पत्नी 22 वर्षीय रीता देवी के साथ अधिवक्ता के 70 वर्षीय पिता मोती लाल व 62 वर्षीय मां रत्न देवी जख्मी हो गये. पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी परिजनों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में भरती कराया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट में आरोपित बनाये गये लोगों से परिवार के लोगों का पुराना विवाद चल रहा है.

क्या है विवाद

दरअसल अधिवक्ता की भगिनी से स्कूल जाते समय आरोपित छेड़खानी करता था. इसका विरोध करने पर घर में पोस्टर चिपका कर कालिख पोत दी थी. पीड़ित परिवार ने दबंगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित जेल भेजा था. हाल ही में वह जेल से छूट कर आया था. अब उसी केस को उठाने के लिए दबाव बनाने के लिए मंगलवार को घर में घुस कर उसने अधिवक्ता और उनके परिजनों के साथ मारपीट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें