अंधा नहीं, सब देख रहा हूं : लालू
अश्विनी चौबे ने पासवान के साथ तालमेल पर जताया एतराज
सूरजभान बोले, भाजपा के साथ सब कुछ तय, 25 को बैठक
पटना : भाजपा व लोजपा के बीच गंठबंधन को लेकर चल रही कवायद के बीच विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं. भाजपा के कई नेता लोजपा के साथ चुनावी गंठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तो रविवार को विरोध में खुल कर सामने आये और कहा कि जिस लोजपा के लोग नरेंद्र मोदी को गाली देते थे, उनके साथ गंठबंधन कहीं से भी ठीक नहीं है.
उधर, लोजपा के नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा से तालमेल तय हो गया है. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद इसकी औपचारिक घोषणा होगी. 25 फरवरी को संसदीय दल की बैठक होने वाली है. श्री चौबे ने भागलपुर में कहा, बिना गंठजोड़ के मोदी जी बेहतर सीट निकालेंगे.
जब भी गठबंधन हुआ, पार्टी कमजोर हुई है. श्री चौबे ने पार्टी के वरीय नेताओं को भी फोन कर बता दिया है कि लोजपा के साथ गंठबंधन घातक होगा. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के साथ भाजपा के गंठबंधन का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा, मैं कोर कमेटी का सदस्य हूं, पर मुझसे गंठबंधन मामले पर कोई राय नहीं ली गयी है. कोर कमेटी में पहले भी तय हुआ था कि राजद, लोजपा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे, फिर कैसे हो रहा है.
गंठबंधन तय : सूरजभान
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात बाकी है. इस मुलाकात के बाद तालमेल की औपचारिक एलान कर दिया जायेगा. भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को अदालत ने बरी कर दिया है. अब रामविलास पासवान भी बरी कर देंगे. लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यानंद शर्मा ने बताया कि पार्टी के संसदीय दल की 25 फरवरी को दिल्ली में बैठक बुलायी है. इसमें भाजपा के साथ तालमेल को लेकर निर्णय लिया जायेगा.
आठ सीटों की सूची सौंपी
तालमेल के लिए लोजपा ने आठ सीटों की सूची भाजपा को सौंपी है. इनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, जमुई, वैशाली, किशनगंज, वाल्मीकिनगर, मुंगेर और नालंदा की सीटें हैं. इसके अतिरिक्त लोजपा ने मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की सीटों पर भी दावा किया है. लोजपा के एक दूसरे नेता और पूर्व विधायक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि भाजपा के साथ गंठबंधन लगभग तय है. सीटों पर केवल बातचीत होनी है.
बोकारो स्टील प्लांट में नियुक्ति में गड़बड़ी की सीबीआइ जांच से लोजपा की कांग्रेस की दूरी बढ़ी है. लोजपा ने भाजपा के समक्ष वैसी सीटों का दावा किया, जिन पर 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवार थे. इस चुनाव में जदयू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़ी थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के साथ तालमेल पर मुहर लगी, तो हाजीपुर से
रामविलास पासवान, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, जमुई से चिराग पासवान, वैशाली से रामाकिशोर सिंह, मुंगेर से पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी, नालंदा से सत्यानंद शर्मा, वाल्मीकिनगर से राजन तिवारी की पत्नी रंजू तिवारी और किशनगंज से जाकिर अनवर को उम्मीदवार बनाया जायेगा. लोजपा मुजफ्फरपुर से पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी और बेगूसराय से पूर्व विधायक अनिल चौधरी के लिए भी सीटें मांग रही है.
सीट लोजपा दावेदार भाजपा के दावेदार वर्तमान सांसद दल
हाजीपुर रामविलास पासवान दसंई चौधरी,महेंद्र बैठा रामसुंदर दास जदयू
समस्तीपुर रामचंद्र पासवान संजय पासवान महेश्वर हजारी जदयू
जमुई चिराग पासवान योगेंद्र पासवान,आरआर कनौजिया भूदेव चौधरी जदयू
नालंदा सत्यानंद शर्मा प्रेमरंजन पटेल, रेणु कुशवाहा कौशलेंद्र कुमार जदयू
वाल्मिकीनगर रंजू तिवारी वैद्यनाथ प्रसाद महतो जदयू
किशनगंज जाकिर अनवर दिलीप जायसवाल, सिकंदर सिंह मौलाना असरारूल हक कांग्रेस
वैशाली रामाकिशोर सिंह अच्युतानंद सिंह रघुवंश प्रसाद सिंह राजद
मुंगेर वीणा देवी विजय सिन्हा, प्रेमरंजन पटेल राजीव रंजन सिंह जदयू
भागलपुर छोड़ें, किशनगंज से चुनाव लड़ें शाहनवाज
अश्विनी चौबे ने भागलपुर के सांसद शाहनवाज हुसैन को किशनगंज से लोकसभा चुनाव लड़ने की नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा, शाहनवाज जी को उसी किशनगंज की धरती ने बनाया है, इसलिए उन्हें उस धरती को नहीं भूलना चाहिए. श्री चौबे ने भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए कहा कि अगर पार्टी ने कहा तो वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, भागलपुर को अब प्रयोगशाला नहीं बनने देंगे.
सभी दलों के दिमाग में बस एक मुसलिम चेहरा ही बसा हुआ है. अब चुनाव में जनता अपने आंगन का नेता चाहती है. यह नहीं कि आज यहां से चुनाव लड़े, तो कल वहां चले जायेंगे. यहां की जनता, कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि स्थानीय उम्मीदवार हो. बाहरी इंपोर्टेड लीडर जो दूसरे दल से भाजपा में शामिल होंगे, उन्हें भी हमलोग नहीं चाहते हैं.
अंधा नहीं, सब देख रहा हूं : लालू
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं. अंधा नहीं हूं. हमने संकट के समय में रामविलास पासवान को मदद की थी. वह दलित नेता हैं. हम दुराव और भगाओ की मानसिकता नहीं रखते हैं. राजद के कार्यकारी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास धर्मनिरपेक्ष छवि के नेता हैं. लोजपा के भाजपा के साथ गंठबंधन की बात विश्वसनीय नहीं लगती है. उन पर परिवार का दबाव है.
फैसला पासवान को करना है : मोदी
पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी रविवार को लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के पक्ष में दिखे. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान पर सीबीआइ का शिकंजा कस रहा है. अब तो रामविलास पासवान को तय करना है कि वह कहां जायेंगे? रामविलास पासवान से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की दो-दो बार मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर मोदी ने
तो सोनिया गांधी से भाजपा की नेता सुषमा स्वराज भी मिलती हैं. इसका यह मतलब तो नहीं कि कोई गंठबंधन हो रहा है. क्या भविष्य में लोजपा के साथ भाजपा का गंठबंधन हो सकता है, इस पर मोदी ने कहा कि राजनीति में कब क्या होगा, कहा नहीं जा सकता. लोकसभा चुनाव के बाद भी कई दल गंठबंधन में शामिल हो सकते हैं.
मोदी ने कहा कि लोजपा से कांग्रेस का समझौता टूट के कगार पर है. कांग्रेस अब तक लोजपा का सिर्फ इस्तेमाल ही करती रही है. अब वह उसके खिलाफ सीबीआइ का इस्तेमाल करने के फिराक में है. सीबीआइ का गलत इस्तेमाल करने की कांग्रेस की कोई नयी संस्कृति थोड़े ही है.
उधर दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोजपा के भाजपा गंठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. यहां हर पल संभावनाएं बनती रहती हैं. जिस तरह देश में माहौल बन रहा है, उसमें बहुत से लोग भाजपा का साथी बनना चाह रहे हैं.
रालोसपा को भाजपा ने दीं तीन सीटें
पटना : बिहार में भाजपा अगला लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) से मिल कर लड़ेगी. दोनों दलों में गंठबंधन की औपचारिक घोषणा रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गयी. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा तीन सीटों पर रालोसपा चुनाव लड़ेगी. पर, ये सीटें अभी तय नहीं हुई हैं.
पार्टी की राष्ट्रीय चुनाव समिति यह तय करेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि हमारी पार्टी कौन सी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह भाजपा तय करेगी. भाजपा के फैसले पर हमें कोई एतराज नहीं है. इस मौके पर बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, सुशील कुमार मोदी, नंद किशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर और रालोसपा के अरुण कुमार भी मौजूद थे.