पटना : तुम डाल-डाल, तो हम पात-पात. स्वास्थ्य विभाग जहां भ्रूणहत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए टीम बना कर रेडियोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी कर रहा है. वहीं, फतुहा व संपतचक आदि इलाकों में अल्ट्रासाउंड जांच मशीन को साइकिल पर लेकर झोला छाप डॉक्टर घूम रहे हैं. वे अपने सेंटर पर तब जाते हैं, जब मरीज वहां पहुंच जाते हैं.
मरीज को देखने के बाद झोला छाप डॉक्टर अपनी जांच मशीन को साइकिल पर लाद कर घर चले आते हैं. यही कारण है कि टीम ऐसे जांच सेंटरों पर जब सुबह में छापेमारी करने पहुंचती हैं, तो सेंटर बंद मिलता है.
पूर्व में हुई है छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनायी गयी जिला स्तरीय टीम ने मखनियां कुआं स्थित प्रफुल्ल प्लाजा के अलावा पटना, बाढ़, बक्सर, दानापुर आदि के कई जाने माने अस्पतालों में रेड की है.
गर्भ में पहले वाले बच्चों की स्थिति जानने के लिए अल्ट्रासाउंड करने का प्रावधान है, लेकिन कुछ ऐसे झोला छाप डॉक्टर हैं, जो इस विधा का नाजायज फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में लोगों की शिकायत पर टीम निरीक्षण कर पकड़ती है.
डॉ लखींद्र प्रसाद, सिविल सजर्न