पटना : भामा शाह स्मृति समारोह के आयोजक नेताओं ने कहा कि व्यवसासियों को सिर्फ अमन और चैन चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में व्यवसासियों के विकास की चर्चा करते हुए चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ओपी साह, पीके अग्रवाल, ललन शर्राफ, पवन सुरेका, सीआइआइ के एसपी सिन्हा, नवीन जायसवाल, प्रह्वाद पूर्वे, बीसीडीए के पीके सिंह, अरुण अग्रवाल आदि ने कहा कि आठ साल में बिहार के व्यवसायी को भयमुक्त वातावरण मिला है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार का केंद्र बाजार समिति को खत्म किया. यह देश भर में सबसे बड़ा और पहला काम नीतीश कुमार ने किया. बिजली के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए और व्यवसासियों को विभिन्न प्रकार की मदद के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. अग्रसेन सेवा न्यास के सचिव अमर कुमार अग्रवाल ने आयोजकों को धन्यवाद दिया. इसके पूर्व कार्यक्रम का शुरू बिहार गान से शुरू हुआ. विभिन्न व्यवसायी संगठनों के दो दर्जन से प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शॉल, गुलदस्ता आदि से सम्मानित किया.