रालोसपा के प्रदर्शन के दौरान घटना
पटना : अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे रालोसपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच गांधी मैदान होटल माैर्या के समीप काफी धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भीड़ का फायदा उठा कर पॉकेटमारों ने टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद का मोबाइल उड़ा लिया. कैलाश प्रसाद ने अपनी सरकारी मोबाइल को पैंट के पॉकेट में रखा था और कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर रहे थे.
डीएसपी के पॉकेट से मोबाइल गायब होने के बाद अन्य पुलिसवालों के बीच खलबली मच गयी और आनन-फानन में करीब एक दर्जन रालोसपा कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया और उन सभी को गांधी मैदान थाना लाया गया. जहां उनका आइकार्ड जमा करने के बाद देर शाम छोड़ा गया. बताया जाता है कि डीएसपी कैलाश प्रसाद ने अपने मोबाइल पर एक बार कॉल किया, तो रिंग हुआ, लेकिन किसी ने उसे काट दिया और फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया.
डाकबंगला की ओर जा रहे थे कार्यकर्ता
रालोसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा आयोग का गठन करने और केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन देने आदि की मांगों को लेकर मार्च निकाला गया था. यह मार्च जेपी गोलंबर से फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ने का प्रयास करने लगा. हालांकि, उन लोगाें के वहां आने के पूर्व डीएसपी टाउन कैलाश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फ्रेजर रोड जानेवाले मार्ग को बंद कर दिया था. इसी बीच दर्जनों की संख्या में प्रर्दशनकारी वहां पहुंचे और फिर फ्रेजर रोड की ओर जाने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी धक्का-मुक्की हुई. इसी बीच किसी ने टाउन डीएसपी कैलाश प्रसाद का मोबाइल चोरी कर लिया.