मुंगेर : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मुंगेर से लेकर दिल्ली तक आंदोलन में रहे सक्रिय मुंगेर का नेता, मुंगेर का बेटा सह बिहार युवा एकता मंच के संस्थापक सुबोध वर्मा आगामी 28 फरवरी से कारगिल चौक पटना में आमरण अनशन पर बैठेगें.
उन्होंने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर केंद्र की साजिश एवं दोहरी नीति के खिलाफ उनका आमरण अनशन होगा. उनके साथ युवाओं की अलग-अलग टीमें 24 घंटों के अनशन कर उनका साथ देंगे.
अनशन पर बैठने वाले युवा अपना रजिस्ट्रेशन वेबसाइट , ई-मेल, एसएमएस के द्वारा करा पाएगें. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार और बिहार में उनकी सहयोगी पार्टियों के राजनीतिक साजिश के कारण बिहार अपने अधिकार प्राप्त करने से वंचित रह गया. जबकि सीम्रांध्र जैसे नये प्रदेशों को 24 घंटे में विशेष राज्य का दर्जा दे दिया गया.
बिहार की साढ़े दस करोड़ जनता के आंदोलन से उपजी अधिकार की मांग को नफा-नुकसान की विकृत राजनीतिक मानसिकता की भेंट चढ़ा दी गयी. विशेष राज्य के दर्जे की प्राप्ति से सबसे अधिक लाभ युवाओं को मिलेगा. इसलिए हम कुल आबादी का 65 प्रतिशत युवा अपने इस अधिकार की लड़ाई को अपने कंधों पर लेना चाहते हैं और जब युवा जग जाते है तो सामाजिक और राजनीतिक स्वरूप में बदलाव सुनिश्चित है.