19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरकुरी में शराब के अड्डों पर छापेमारी

शराब पर नकेल. चार हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब समेत सामग्री बरामद फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारीशरीफ और परसा बाजार थानों की पुलिस ने देसी शराब के कई अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने कुरकुरी में चार हजार लीटर और परसा बाजार इलाके में तीस गैलन अर्धनिर्मित देसी शराब को बरबाद […]

शराब पर नकेल. चार हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब समेत सामग्री बरामद

फुलवारीशरीफ : रविवार को फुलवारीशरीफ और परसा बाजार थानों की पुलिस ने देसी शराब के कई अड्डों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस टीम ने कुरकुरी में चार हजार लीटर और परसा बाजार इलाके में तीस गैलन अर्धनिर्मित देसी शराब को बरबाद किया. काफी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को देख कर शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

फुलवारीशरीफ के थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुरकरी गांव के कई मुसहरी टोलाें में छापेमारी कर चार हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब और निर्माण सामग्री को बहा कर कर बरबाद कर दिया.थानेदार ने बताया कि शराब कुरकुरी में नहर में और जमीन के नीचे छिपा कर रखी गयी थी. उधर, परसा बाजार के गंज पर और पलंगा में देसी शराब के अड्डे पर छापेमारी से हड़कंप मच गया. थानेदार नंदजी प्रसाद ने बताया की तीस गैलन शराब को बर्बाद किया गया. छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहे.

परसा बाजार में 17 बोतल विदेशी शराब बरामद, विक्रेता गिरफ्तार: पटना. उत्पाद विभाग की टीम ने परसा बाजार के सुमेरी टोला में छापेमारी कर 17 बोतल विदेशी शराब के साथ विक्रेता शंभु यादव को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में शामिल उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि शराब बेचने की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को लोकेशन को ट्रेस किया गया. इसके बाद शराब बेचनेवाले को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कई सप्लायरों की जानकारी मिली है, जिसके बाद से टीम की छापेमारी शुरू हो गयी है. विभाग की ओर दिये गये कड़े निर्देश के बाद सभी जिलों में छापेमारी तेज कर दी गयी है.

58 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार

पटना . जंकशन पर 58 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लाेगों को गिरफ्तार किया गया. धनबाद से पटना जंकशन आनेवाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से उपेंद्र उतरे, बैग से 50 बोतल विदेशी शराब मिली. वहीं, हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली कुंभ एक्सप्रेस सुबह साढ़े सात बजे जंकशन पहुंची थी. इस ट्रेन से गोविंद नामक व्यक्ति के बैग से आठ बोतल विदेशी शराब मिली.

बिक्रम में शराब के साथ तीन धराये : बिक्रम. शिवगढ़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर जीतन मांझी और बिगन मांझी को देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार की है. वहीं आजाद नगर गांव में सुरेंद्र मोची को पकड़ा.

देसी शराब बरामद की. गिरफ्तार तीनों को जेल भेजा जायेगा.

बिक्रम. रानी तालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव के समीप शराब बिक्री करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा और रविवार की सुबह 10 बजे सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने बताया कि हैबसपुर गांव के मुसहरी में महुआ शराब की बिक्री की जाती है. प्रशासन ने शिकायत के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सड़क आधा घंटा तक जाम कर दिया, जिससे कनपा महाबलीपुर रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को समझा- बुझा कर जाम को हटवाया. साथ ही हैबसपुर मुसहरी निवासी श्रवण मांझी को 20 लीटर शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है़ इधर,फतुहा में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बेचने का धंधा शहर में रूकने का नाम नहीं ले रहा है. फतुहा में पिछले महीनों लाखों के विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ायी. बावजूद यह धंधा शहर में बेरोक-टोक जारी है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए शनिवार को ही राघोपुर (वैशाली) से लायी जा रही 12 बोतल अंगरेजी शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. शहर के कच्ची दरगाह, जेठूली, मौजीपुर, सोनारू, समसपुर, गोविंदपुर, सैदपुर,मछरियावां, रानीपुर, रायपुरा, केवलातल, मकसूदपुर सहित फोरलेन के होटलों में बेचा जा रहा है.

शराब के नशे में हंगामा करते पूर्व उपप्रमुख के भाई समेत छह गिरफ्तार

मनेर : शनिवार की रात को मनेर पुलिस ने सूचना के आधार पर मनेर नगर पंचायत क्षेत्र के महादेव स्थान, एनएच- 30 के किनारे स्थित लाइन होटल पर हंगामा करते हुए शराब के नशे में पूर्व उपप्रमुख के भाई समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शराबियों को छुड़ाने के लिए मनेर थाना के परिसर में सफेदपोशों व अन्य लोगों की भीड़ लगी रही.

इस संबंध में मनेर थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार की रात को सूचना मिली थी कि आधा दर्जन उपद्रवी किस्म के लोग महादेव स्थान के नजदीक एक लाइन होटल पर हंगामा कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने उनलोगों को पकड़ कर मेडिकल जांच करायी.

जांच के बाद डाॅक्टर ने मनेर के पूर्व उपप्रमुख के भाई सुअमरवां निवासी मनोज कुमार, विजेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, अरुण कुमार, अजय कुमार व मनेर बालू पर के निवासी शैलेश कुमार को शराब के नशे में होने की पुष्टि की. इसके बाद गिरफ्तार सभी लोगों को रविवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें