गलत प्रश्न-उत्तर के एवज में मिलेगा 10 अंक का ग्रेस
पटना : शिक्षा विभाग उर्दू टीइटी परीक्षा का फिर से रिजल्ट जारी करेगा. विभाग ने द्वितीय पत्र के 10 प्रश्नों का उत्तर गलत माना है. इन प्रश्नों के लिए 10 अंक का ग्रेस दिया जायेगा. प्रथम पत्र की त्रुटियों का भी निराकरण किया जायेगा. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आदेश दिया गया है.
शिक्षा विभाग की प्रोसिडिंग के अनुसार, टीइटी के दूसरे पत्र की परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों में से प्रश्न संख्या 99, 100, 101, 110, 112, 113, 115, 125, 129 व 145 के उत्तर गलत थे. पूर्व में भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10 में से छह प्रश्नों के उत्तर को गलत माना था.
सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र की समीक्षा कर सभी परीक्षार्थी, जिसने उपरोक्त प्रश्न के उत्तर दिये हैं, उनकी संख्या के आधार पर एक-एक अतिरिक्त अंक देगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के पश्चात समिति परीक्षाफल का पुन: प्रकाशन करेगा.