पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर समावेशी विकास के अपने वायदे को दोहराते हुए आज कहा कि आतंकवाद को लेकर वह कोई समझौता नहीं करेगी.
पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित कारगिल चौक के पास ’चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान आज स्थानीय लोगों से रुबरु होते हुए राज्यसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राजग के केंद्र में सत्ता में आने पर समावेशी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं, लेकिन वह आतंकवाद को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री जिस विकास माडल को लेकर चल रहे हैं उसका लाभ गुजरात में मुस्लिम सहित सभी समुदाय उठा रहे हैं और केंद्र में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी विकास के उसी माडल को अपनाएगी.
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर भाजपा के रुख के बारे में एक छात्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए पांडेय ने कहा कि राजग इस प्रदेश के आर्थिक पिछडेपन को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर गंभीर हैं और पूर्व में उन्होंने अपनी राय रखी है.