Advertisement
पदाधिकारी एक और विभाग पांच, कैसे हो कार्यों का निबटारा
नप से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक के कार्यों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं कार्यपालक पदाधिकारी मसौढ़ी : एक पदाधिकारी और विभाग पांच . उस पर भी सभी महत्वपूर्ण विभाग . लोगों को यह जान कर थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सौ फीसदी सच है. इस सच के पीछे एक बड़ा- सा सवाल मुंह बाये […]
नप से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक के कार्यों की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं कार्यपालक पदाधिकारी
मसौढ़ी : एक पदाधिकारी और विभाग पांच . उस पर भी सभी महत्वपूर्ण विभाग . लोगों को यह जान कर थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह सौ फीसदी सच है.
इस सच के पीछे एक बड़ा- सा सवाल मुंह बाये खड़ा है कि क्या एक पदाधिकारी चाहे कितनी भी निष्ठा से काम कर ले एक साथ पांच महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों के साथ न्याय कर पायेगा और अगर ऐसा नहीं है, तो फिर आखिर इसका भुक्तभोगी कौन होगा . जी हां हम बात कर रहे हैं मसौढ़ी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रह्लाद लाल का .प्रह्लाद लाल के पास इसके अलावा पुनपुन के नोडल पदाधिकारी, मसौढ़ी उपकाराधीक्षक, मसौढ़ी उपनिबंधन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी का प्रभार है .कार्यपालक पदाधिकारी रहते हुए करीब साल भर पूर्व उन्हें पुनपुन प्रखंड का नोडल पदाधिकारी का प्रभार दे दिया गया.
तत्कालीन स्थानीय उप काराधीक्षक निरंजन पंडित के स्थानांतरण के बाद इस साल मई में उन्हें उप काराधीक्षक का प्रभार भी सौंप दिया गया. बीते जुलाई माह में स्थानीय उप निबंधन पदाधिकारी अदिति कुमारी के छुट्टी पर जाने के बाद प्रह्लाद लाल को उप निबंधन पदाधिकारी का प्रभार भी सौंप दिया गया .
बीते नवंबर माह में अनुमंडल पदाधिकारी आनंद शर्मा के छुट्टी पर चले जाने के बाद तत्काल प्रभार तो अनुमंडल जनशिकायत निवारण पदाधिकारी पूनम कुमारी को सौंपा गया, लेकिन चंद दिनों बाद ही वे भी छुट्टी पर चली गयीं और अनुमंडल पदाधिकारी का प्रभार भी नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को ही सौंप दिया गया और अभी भी वे ही अनुमंडल पदाधिकारी के साथ इन सभी महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाले हुए हैं .नतीजतन इन कार्यालयों के वर्तमान क्रियाकलापों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement