दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी व सेवानिवृत्त सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट वीरेंद्र कुमार सिंह के बंद घर का चोरों ने मंगलवार की रात ताला तोड़ कर चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी वीरेंद्र ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
नगर में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही हैं. इससे पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर निशान खड़ा हो गया है. घटना के बारे में गृहस्वामी वीरेंद्र ने बताया कि पिछले 20 नवंबर को अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर भाई की पोती की शादी में वैशाली के विदुपुर गये थे.
बुधवार की सुबह में पड़ोसी पूर्व प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रसाद ने फोन पर सूचना दी कि आपके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब दोपहर में अपने घर आया, तो चोरी का पता चला. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. श्री सिंह ने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़ कर 80 हजार रुपये, करीब ढाई लाख के सोने व चांदी के जेवरात चोरी हो गये थे.
उन्होंने बताया कि चोरों ने राष्ट्रपति द्वारा प्रदान उनका पुलिस पदक व कई मेडल भी चुरा लिये हैं. थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.