कुमार आशीष
सहरसा का वीरू
– सदर थाना परिसर में तीन घंटे तक चला ड्रामा
– शादी करवाने की जिद पर अड़ा था लड़का
– पिता के आश्वासन के बाद पेड़ से उतरा
सहरसा : रमेश सिप्पी की फिल्म शोले का वीरू बन राहुल पेड़ पर ऊंचाई तक चढ़ अपनी बसंती से शादी करने के साथ अन्य मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ गया. पेड़ के नीचे सदर थाना में लगी लोगों व पुलिसवालों की भीड़ राहुल को नीचे उतारने के लिए मनाने में लगी थी.
राहुल का कहना था- पापा, मेरी शादी करवा दो नहीं तो पेड़ से कूद कर जान दे दूंगा. हालांकि, पिता के आश्वासन के बाद तीन घंटे तक सदर थाना में चला ड्रामा समाप्त हो सका.
सीन 1
बुधवार को सुबह आठ बजे सदर थाना में चैनपुर निवासी कमलेश झा का पुत्र राहुल थाना में मौजूद लोगों से नजर बचाते हुए वर्षो पुराने एक पेड़ पर ऊंचाई तक चढ़ जाता है. वहां से आने-जाने वाले लोगों को वह चिल्ला-चिल्ला कर अपनी शादी करवाने की बात कहता है. इसके अलावा नायक बन पेड़ पर चढ़ा राहुल स्वेटर व अन्य कपड़ों की भी डिमांड करता है.
सीन 2
पेड़ की शाखा पर धमाल मचाते राहुल को देख सदर थाना पुलिस भी एक्शन में आती है. इसके बाद थानाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस के जवान लड़के को पेड़ से उतारने के लिए काफी मशक्कत करते हैं. इस दौरान लड़का पेड़ पर से छलांग लगाने की धमकी भी देता है. इसके बाद पुलिस भी उसे प्यार से समझा कर नीचे उतरने की बात कहने लगते हैं. वहीं, राहुल अपनी बातों पर अटल पेड़ पर ही बैठा रहता है.
सीन 3
राहुल की कहानी जारी रहती है, इसी बीच स्थानीय लोग उसके परिजनों को ड्रामे की जानकारी देते हैं. इसके बाद राहुल के पिता सहित अन्य परिजन स्पॉट पर आते हैं. पिता द्वारा पेड़ से उतरने के लिए काफी आश्वासन व रुपये का लोभ दिये जाने के बावजूद राहुल टस से मस नहीं हो रहा था. पिता द्वारा शादी का आश्वासन दिये जाने के बाद राहुल पेड़ से नीचे उतरा. इसके बाद मौजूद लोगों सहित पुलिस ने भी राहत की सांस ली.
सीन नंबर 4
राहुल के ड्रामा के दौरान सदर थाना परिसर व सामने की सड़क पर लोगों की भीड़ जमी रही. राहुल के कारनामों पर मीडिया का भी कैमरा केंद्रित रहा. पूरे घटनाक्रम के बाबत राहुल के पिता ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के बहकावे में आकर लड़के ने इस प्रकार की हरकत की है.