मधुबनी : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शकील अहमद द्वारा भाजपा की तुलना आइएसआइ से किये जाने पर भाजपा ने कड़ा एतराज जताया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक विनोद नारायण झा ने कहा है कि कांग्रेस वोट के लिए अब सांप्रदायिक राजनीति पर उतर आयी है. डॉ शकील और कांग्रेस दोनों ही खुद सांप्रदायिक है.
कांग्रेस के शासन में देश में 13 सौ दंगे हुए. बिहार का भागलपुर, मेरठ, मलिहाना, दिल्ली में जो दंगे हुए वह कांग्रेस के दामन पर एक दाग है. नरेंद्र मोदी की देश में लहर को देख कर कांग्रेसियों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसलिए अनाप सनाप बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को बीजेपी पर बोलने का कोई हक नहीं है. देश की जनता इसे भली भांति समझ रही है.