Advertisement
हाइवा ने बाइक में मारी ठोकर, मौत
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी गांव के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर पटना की ओर से आ रहे हाइवा (ट्रक) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल डाला. हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रामजी दानवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में बाइक पर […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी गांव के पास पटना-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर पटना की ओर से आ रहे हाइवा (ट्रक) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचल डाला. हादसे में बाइक सवार 25 वर्षीय रामजी दानवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में बाइक पर उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया . मृतक रामजी दानवी धनरूआ थाना के टरवां गांव निवासी इंद्रभूषण सिंह का पुत्र बताया जाता है. घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया .इधर, सूचना पाकर धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर रामजी दानवी बाइक से अपने हार्वेस्टर के चालक हरियाणा के गुरप्रीत सिंह के साथ मसौढ़ी बाजार में कुछ सामान खरीदने आया था. सामान लेकर जब वह वापस अपने घर जा रहा था तभी बरनी गांव स्थित अलंकार मोटर शो रूम के पास सामने से तेज गति में आ रहे हाइवा ने पहले तो एक अन्य बाइक सवार को धक्का मार दिया और फिर उसी पल रामजी दानवी की बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया .पुलिस ने बाइक को जबत कर लिया है . हादसे के बाद रामजी दानवी के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. रोशनी के पर्व में उनके घर में अंधेरा छा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement