मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिला के नगर थाना अंतर्गत दुबियाही गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए निकले जुलूस के दौरान आज असमाजिक तत्वों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला का नाम फुलदेव देवी (40) है और वे दुबियाही गांव की रहने वाली थीं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरु कर दी है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है.