कटिहार-मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा और कटिहार जिले में अलग-अलग सडक दुर्घटना में एक बच्ची सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है.कटिहार जिला के फलका थानांतर्गत जोगबनी-कुरसैला राजकीय उच्चपथ पर बालू लदे ट्रक के सडक किनारे बनी एक झोपडी में घुस जाने से उक्त झोपडी में सो रही एक महिला और उसकी बेटी की कुचलकर आज सुबह घटनास्थल पर मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक में कल्पना देवी (30) एवं उसकी तीन वर्षीय पुत्री टिंकू कुमारी शामिल हैं. ट्रक चालक अपने वाहन को छोडकर फरार हो गया है. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं, मधेपुरा जिला के नगर थाना अंतर्गत दुखासन चौक के समीप स्थित आरएम कालेज के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की बीती रात मौत हो गयी। मृतक की पहचान फुलो यादव (30) के रुप में हुयी है. नगर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.