मोतिहारी : डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) की टीम ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज थाना अंतर्गत मटियरवा चौक के समीप एक बस पर सवार एक तस्कर को सोमवार को 3.38 लाख रुपये भारतीय जाली मुद्रा के साथ धर दबोचा. तस्कर का नाम दिलीप कुमार है.
उसके पास से एक हजार रुपये के 328 और पांच सौ रुपये के बीस भारतीय जाली मुद्रा बरामद किये गये हैं. दिलीप पश्चिम चंपारण जिला के नौतन थाना अंतर्गत तेलुअन गांव का निवासी है. वह जाली नोट की उक्त खेप बंगलादेश से लाया था.