पटना : संसद के अंदर बनने वाले गैर कांग्रेस और गैर भाजपा ब्लॉक जिसके गठन को लेकर आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में विभिन्न दलों की बैठक होनी है, उसके बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उक्त ब्लॉकका कोई नेता चुना जाना जरुरी नहीं. ब्लॉकविभिन्न पार्टियों का होगा सभी मिलकर कुछ मुद्दों पर अपनी आम राय रखेंगे.
मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद यह पूछे जाने पर संसद के अंदर बनने वाले गैर कांग्रेस और गैर भाजपा ब्लॉकजिसके गठन को लेकर आगामी 5 फरवरी को दिल्ली में विभिन्न दलों की बैठक होनी है, उसका नेता कौन होगा, नीतीश ने कहा कि उक्त ब्लॉकको कोई नेता चुना जाना जरुरी नहीं. ब्लॉकविभिन्न पार्टियों का होगा सभी मिलकर कुछ मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे.उन्होंने कहा कि आगामी पांच फरवरी को उक्त ब्लॉकके गठन को लेकर दिल्ली में एक बैठक रखी गयी है और इसके लिये वामपंथी दलों ने पहल की है. हमलोगों ने उसका समर्थन किया है और उनकी अनेक दलों से बातचीत हुयी है.
यह पूछे जाने पर कि इस ब्लॉकमें कितने दल शामिल हैं नीतीश ने कहा कि उक्त ब्लॉकमें अनेक पार्टियां हैं पार्टियों की संख्या की जानकारी 5 फरवरी की बैठक के बाद पता चलेगा. उन्होंने कहा कि उक्त ब्लॉकमें जदयू के अलावा जेडीएस समाजवादी पार्टी हैं. वामदलों की बातचीत बीजू जनतादल और अन्ना डीएमके से भी हुयी है. झारखंड विकास मोर्चा या असमगण परिषद सहित अन्य दलों की भी संभावना है.