14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में प्रभात खबर के औसत पाठक 26% बढ़े

पटना/रांची. बिहार-झारखंड के तीनों प्रमुख बड़े शहरों (यू ए) में औसत पाठक संख्या के लिहाज से प्रभात खबर ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. ताजा इंडियन रीडरशिप सर्वे (आइआरएस 2013) के आंकड़ों के मुताबिक पटना, रांची और जमशेदपुर (यू ए) में प्रभात खबर की कुल औसत पाठक संख्या 4.94 लाख है जो दैनिक जागरण […]

पटना/रांची. बिहार-झारखंड के तीनों प्रमुख बड़े शहरों (यू ए) में औसत पाठक संख्या के लिहाज से प्रभात खबर ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. ताजा इंडियन रीडरशिप सर्वे (आइआरएस 2013) के आंकड़ों के मुताबिक पटना, रांची और जमशेदपुर (यू ए) में प्रभात खबर की कुल औसत पाठक संख्या 4.94 लाख है जो दैनिक जागरण के मुकाबले 1.47 लाख ज्यादा है.

यदि सिर्फ पटना की बात करें तो हिंदुस्तान और जागरण की औसत पाठक संख्या में इस बार आइआरएस 2012 क्यू4 के मुकाबले खासी गिरावट आयी है लेकिन प्रभात खबर ने 26 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

पूरे बिहार को लें तो भी आइआरएस के ताजा आकड़ों के मुताबिक, सिर्फ प्रभात खबर के ही पाठक बढ़े हैं जबकि बाकी दोनों अखबारों की पाठक संख्या में कमी आयी है. रांची और जमशेदपुर (यू ए) में संयुक्त रूप से प्रभात खबर पहले स्थान पर मजबूती से बरकरार है और धनबाद (यू ए) में 33 फीसदी (आइआरएस 2012 क्यू4 के मुकाबले) की वृद्धि दर्ज की है.

बंगाल में 44% की वृद्धि
पश्चिम बंगाल में प्रभात खबर की औसत पाठक संख्या में (आइआरएस 2012 क्यू4 के मुकाबले) 44 फीसदी की भारी वृद्धि दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें