Advertisement
फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, सड़क जाम
बक्सर/नावानगर. गणतंत्र दिवस का उत्साह जहां सिर चढ़ कर बोलने लगा है. वहीं, विकास से वंचित नावानगर प्रखंड के बैना पंचायत स्थित बाली गांव के ग्रामीणों का गुस्सा कुछ इस तरह फूट पड़ा जैसा मानो कह रहा है कि उसके लिए गणतंत्र दिवस के मायने आज भी बेमानी हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह […]
बक्सर/नावानगर.
गणतंत्र दिवस का उत्साह जहां सिर चढ़ कर बोलने लगा है. वहीं, विकास से वंचित नावानगर प्रखंड के बैना पंचायत स्थित बाली गांव के ग्रामीणों का गुस्सा कुछ इस तरह फूट पड़ा जैसा मानो कह रहा है कि उसके लिए गणतंत्र दिवस के मायने आज भी बेमानी हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह बिजली, सड़क और अन्य विकास की योजनाओं को लेकर सोनवर्षा ओपी के समीप एनएच 30 को जाम कर नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण एनएच 30 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
ग्रामीणों में इस बात को लेकर ज्यादा गुस्सा था कि चुनाव के वक्त सभी दल के नेता वोट के लिए गांव में आते हैं. लेकिन, चुनाव के बाद उनकी बात कोई नहीं सुनता. नावानगर प्रखंड के बैना पंचायत का बाली एक ऐसा गांव है, जहां आजादी के 65 वर्ष बाद भी ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मयस्सर नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि पांच हजार की आबादी वाले इस गांव में आधा महादलित और शेष पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं. पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के वर्षो बाद भी इस गांव में मात्र योजना के नाम पर नाली का निर्माण हुआ है. गांव के उपेंद्र चौधरी कहते हैं कि गांव के समीप से अन्य गांव में बिजली के तार और खंभे लगे हुए हैं. लेकिन आज तक बाली गांव को बिजली नसीब नहीं हुई है. आवागमन के नाम पर कच्ची सड़क और पगडंडी के अलावा कोई साधन नहीं है. बरसात के दिनों में स्थिति काफी बदतर हो जाती है.
गांव के लोगों का कहना है कि आजाद मुल्क में रहने के बाद भी उन्हें आजादी का मतलब समझ में नहीं आता, क्योंकि जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक ने गांव की घोर उपेक्षा की है.
सड़क जाम की खबर पर विद्युत विभाग के जेइ असरार हुसैन और थानाध्यक्ष दीपक राव मौके पर पहुंचे, अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही गांव को बिजली से जोड़ दिया जायेगा. अधिकारियों के आश्वासन के डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.
सड़क जाम में संजय चौधरी, हरकुलश चौधरी, राम निहाल राम, शंकर राम, बबन राम, विजय चौधरी और अजय चौधरी सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement