तरवारा/गोरयाकोठी (सीवान)
जीबी नगर थाने के हेयातपुर गांव के पास शुक्रवार को ओवरटेक करने के क्रम में टाटा मैजिक (बीआर 04 एम 1147) की चपेट में आने से पांच छात्रएं घायल हो गयीं. इनमें से एक छात्र की हालत नाजुक है. घायलों में सभी छात्रएं वर्ग सात व आठ की हैं. सभी पढ़ने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय, संग्रामपुर गांव जा रही थीं. घायल छात्रओं को उपस्वास्थ्य केंद्र, जगदीशपुर में लाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सभी छात्रएं पैदल पढ़ने जा रही थीं. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, वे आक्रोशित हो गये. उन्होंने ठोकर मार कर भाग रहे वाहन को पकड़ लिया और चालक की पिटाई कर दी. इसके बाद वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसी बीच छात्रों व ग्रामीणों का आक्रोश देख एसपी विवेक कुमार को सूचना दी गयी. एसपी ने महाराजगंज के एसडीपीओ को घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया. इधर, सूचना के बाद थानाध्यक्ष सरोज कुमार, गोरेयाकोठी के थानाध्यक्ष रवींद्र मोची, जामो के थानाध्यक्ष मो अकबर अली सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये. एसडीपीओ एमके बसंत्री ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया और चालक को जीबी नगर के थानाध्यक्ष सरोज कुमार के हवाले कर दिया गया.