आर्ट्स कॉलेज में धूल फांकती कलाकृतियों को मिला नया रूप-रंग
आज से शुरू होगी कला प्रदर्शनी
आर्ट्स कॉलेज में गुरुवार से 75वें फाउंडेशन डे का उत्सव शुरू हो जायेगा. इसके लिए कॉलेज ने तैयारी पूरी कर ली है. 23 से 26 जनवरी तक चलनेवाले इस चार दिवसीय कार्यक्रम में गुरुवार को पेंटिंग व फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. प्रदर्शनी का काम पूरा हो गया है. प्रदर्शनी कॉलेज के आर्ट गैलरी व कॉलेज के छत पर स्थित क्लास रूम में लगायी गयी है.
फाउंडेशन डे का मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे कॉलेज परिसर में होगा. इसका उद्घाटन पीयू के कुलपति अरुण कुमार सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कॉलेज में पुरानी धूल फांकती कलाकृतियों को साफ करने और उन्हें दुबारा सजाने का सिलसिला शुरू हो गया था. इसके अलावा इस बार भी कई नयी कलाकृतियां तैयार की गयी हैं.