मुंगेर/जमुई : मुंगेर और जमुई जिलों में पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान मओवादी ठिकानों से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद किये, जिसमें आइइडी, हथगोले और पाइप बम शामिल हैं.
मुंगेर जिला पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि भीम बांध जंगली इलाके में तलाशी अभियान के दौरान माओवादियों के गुप्त ठिकाने से पांच आइइडी और 70 हथगोले बरामद किये गये. वहीं, जमुई जिला के खेरा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित गरही क्षेत्र स्थित हरनी जंगल से मंगलवार की सुबह माओवादियों के एक गुप्त ठिकाने से 25 पाइप बम एवं भारी मात्र में बम बनाने के सामान बरामद किये गये हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ के 215 बटालियन के कमांडेंट बीके चौरसिया के नतृत्व में हरनी जंगल में तलाशी अभियान के दौरान मंगलवार को माओवादियों के एक गुप्त ठिकाने से 25 पाइप बम एवं भारी मात्र में बम बनाने की सामग्री बरामद किया गया.