पटना: मुंगेर में इस साल इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक खुलेगा. विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, मधेपुरा में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है.
वहां भवन निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. सीतामढ़ी व बेगूसराय में भी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है. बिहार में अभी 13 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, सात प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज, 18 सरकारी व 17 निजी पॉलिटेक्निक चल रहे हैं. नये इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट भेजने की तैयारी चल रही है. इन जगहों पर जमीन का अधिग्रहण होने के बाद भवन निर्माण के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद सरकार इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए एआइसीटीइ से मान्यता लेगी. मान्यता मिलने के साथ ही कॉलेज में नामांकन होगा और पढ़ाई शुरूहो सकेगी.
क्वालिटी एजुकेशन के लिए होगा वर्कशॉप
सूबे के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगा. इसके लिए सभी जिलों के अधिकारियों का वर्कशॉप होगा. बिहार शिक्षा परियोजना में सर्व शिक्षा अभियान की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर परियोजना निदेशक आरएस सिंह ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में शिक्षा का स्तर उठाना सरकार का लक्ष्य है. 2014-15 में क्या बजट होना चाहिए इसकी रूपरेखा भी तैयार की जायेगी.
सभी जिलों के अधिकारियों को प्रस्तावित बजट के लिए कार्य योजना लाने का निर्देश दिया गया है. शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जिले में नयी योजनाएं शुरू की जा सकती हैं या फिर कोई और उपाय किये जा सकते हैं, इसके लिए विस्तार से रिपोर्ट लाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को आयोजित बैठक में एससीआरटी के निदेशक हसन वारिस, शोध व प्रशिक्षण के निदेशक ए. के. पांडेय समेत बिहार शिक्षा परियोजना के अन्य अधिकारी मौजूद थे.