14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण

आरा/ उदवंतनगर. उदवंतनगर प्रखंड के पियनिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में हाई स्कूल बनाने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क जाम कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने पियनिया पुल के समीप आगजनी कर आरा-सहार मुख्य मार्ग को पूरे दिन जाम रखा. जाम के कारण दिन भर यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम की […]

आरा/ उदवंतनगर. उदवंतनगर प्रखंड के पियनिया गांव के ग्रामीणों ने गांव में हाई स्कूल बनाने की मांग को लेकर सोमवार को सड़क जाम कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने पियनिया पुल के समीप आगजनी कर आरा-सहार मुख्य मार्ग को पूरे दिन जाम रखा. जाम के कारण दिन भर यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के घंटों मशक्कत के बाद जाम को हटाया गया.

ग्रामीण क्यों हुए नाराज

जाम कर प्रदर्शन कर रहे पियनिया गांव के ग्रामीणों का कहना था कि पियनिया पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मिली भगत से मुखिया द्वारा हाई स्कूल के भवन बनाने के लिए अपने गांव खलिसा लेकर चले गये. जिसकी सूचना मिलते ही गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सोमवार को गांव में हाई स्कूल के निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पियनिया गांव हाई स्कूल के निर्माण के लिए सभी मानकों को पूरा करता है. उसके बाद भी विद्यालय निर्माण के लिए खलिसा को चुना गया.

पूरे दिन जाम रहने से यात्री रहे हलकान

पूरे दिन आरा-सहार मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जिस कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. लोग अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए दूसरे रास्तों का सहारा लेते दिखे.

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा भवन का निर्माण

जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीपीओ प्रवीण कुमार ने पियनिया एवं खलिसा गांव के स्थल जांच किया. उन्होंने बताया कि स्थल जांच के बाद जिले से जो रिपोर्ट आयेगा उसके बाद ही विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं पियनिया गांव के ग्रामीणों से जमीन संबंधित कागजात को उपलब्ध कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें