पटना : 26 जनवरी को लेकर गांधी मैदान की चेकिंग अभी से ही शुरू कर दी गयी है. इसके लिए पटना पुलिस की एक विशेष टीम बनायी गयी है. इस टीम ने शनिवार से ही काम करना शुरू कर दिया. इसके तहत पुलिस ने गांधी मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की. इसके अलावा मैदान में कुछ पुलिसकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है, ताकि वे संदिग्धों पर नजर रख सकें.
जांच सीआरपीएफ भी करेगा. इसके लिए पटना पुलिस ने सीआरपीएफ को पत्र लिख कर आग्रह किया है. दरअसल, पटना पुलिस के पास जांच के लिए उपकरण व एक्सपर्ट मौजूद नहीं है. पटना सीरियल बम ब्लास्ट की घटना होने के बाद गांधी मैदान को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया था.