बक्सर/धनसोई
धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई मुख्य बाजार स्थित जेके इंटर प्राइजेज की दुकान में बुधवार की शाम करीब सात बजे अचानक भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना में दुकान में रखा लगभग सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. अगलगी की घटना में 10 लाख की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है. इस घटना के बाद दुकानदार के परिजन पूरी तरह बेहाल दिख रहे थे. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. परंतु अभी तक स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पायी है.
ग्रामीणों ने बताया कि धनसोई के मुख्य बाजार स्थित जेके इंटरप्राइजेज की प्लास्टिक आइटम की बड़ी दुकान है. दुकान में लगभग 10 लाख से अधिक का सामान स्टोर कर रखा हुआ था. बताया जाता है कि बुधवार को नया वर्ष होने के कारण दुकानदार जितेंद्र कुमार संध्या साढ़े पांच बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. संध्या सात बजे के आसपास दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण सामान धू-धू कर जलने लगा. दुकानदार का कहना है कि अगलगी की घटना में दस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया. लोग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.