गोपालगंज. इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक महिला की हत्या कर दी और शव को बगीचे के किनारे फेंक दिया. शव लेने पुलिस गुरुवार की देर शाम तक नहीं पहुंची. इस पर आक्रोशित लोगों ने इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर हंगामा किया.
हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त किया. महिला की पहचान को लेकर पुलिस उलझी हुई है. शव से काफी बदबू आ रही थी. इससे लगता है कि हत्या दो-तीन दिन पहले की गयी थी. झाड़ी में शव को फेंका गया था. पुलिस फिलहाल इस मामले को हत्या मान कर जांच शुरू कर दी है. ध्यान रहे कि नगर थाना क्षेत्र के इस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर बसडिला गांव के मंदिर के पास स्थित बगीचे में 25 वर्षीया महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया था. गुरुवार की दोपहर जब ग्रामीणों को बदबू का एहसास हुआ, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे. महिला का शव देख लोगों ने इसकी जानकारी नगर थाने को दी. नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचने में काफी विलंब की, जिससे आम लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. हंगामा की खबर पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने प्रथमदृष्टया कहीं और से हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाने की बात कही है.